गुलशन कश्यप, जमुई : बेंगलुरु में रहता हूं तो क्या हुआ, मताधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और संविधान के अनुसार यह एकमात्र ऐसा अधिकार है जो हम सबों को एक बराबर बनाता है. इसका प्रयोग करने के लिए तो मुझे घर आना ही था. कुछ ऐसी मानसिकता के साथ नवडीहा के रहने वाले मानस मयंक सुबह 9:25 बजे मतदान केंद्र की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
Advertisement
छह बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे वोटर
गुलशन कश्यप, जमुई : बेंगलुरु में रहता हूं तो क्या हुआ, मताधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और संविधान के अनुसार यह एकमात्र ऐसा अधिकार है जो हम सबों को एक बराबर बनाता है. इसका प्रयोग करने के लिए तो मुझे घर आना ही था. कुछ ऐसी मानसिकता के साथ नवडीहा के रहने वाले मानस […]
उनके साथ उनके भाई जयंत भी हैं. दोनों भाई मतदान को लेकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. सुबह के 9:30 बजे जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 226 मध्य विद्यालय नवडीहा में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. नरियाना की रहने वाली गुलपति देवी की उम्र 90 साल हो गई है. पर वह अपने बेटे के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंची है.
सुबह के 9.33 बजे मतदान केंद्र संख्या 241 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरियाना में लाठी के सहारे खड़ी फुलपति देवी ऐसे कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर आई, जो मतदान करने से कतराते हैं या मतदान करने उन्हें बेहतर नहीं लगता. सुबह 9:33 बजे तक नरियाना में 10 फ़ीसदी मतदान संपन्न हो चुका था. वहीं इस केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग कतार लगाकर अपने बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. सुबह 10:10 बजे जोगाझिंगोई निवासी गोपाल रविदास अपनी ट्राई साइकिल के सहारे मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकल रहे हैं.
पैरों से विकलांग गोपाल रविदास ने कहा कि देश के विकास के लिए हमारे मतदान से बेहतर कोई हथियार हो ही नहीं सकता. उनके चेहरे पर विजई मुस्कान था. वहीं इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 245 जोगाझिंगोई पर सुबह 10:00 बजे मतदान मध्यम रफ्तार से आगे बढ़ रहा था. हालांकि यहां मतदान को लेकर लोगों में कोई खासा उत्साह देखने को नहीं मिला.
उक्त मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाया गया था. जहां 243 और 244 मतदान केंद्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. मतदान केंद्र संख्या 246 हरदीमोह में 10:10 पर पूरा मतदान केंद्र खाली देखने को मिला. यहां मतदान के लिए कोई भी नहीं पहुंचा था, हालांकि पड़ताल करने पर पता चला कि यहां मतदान की रफ्तार अहले सुबह ही काफी तेज थी.
लोग मतदान से आधा घंटा पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे और इस दौरान 10:15 बजे तक उक्त वोट मतदान केंद्र पर 240 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. मतदान केंद्र संख्या 250 बाघाखांड में भी कमोबेश कुछ यही स्थिति देखने को मिली. जहां सुबह 10:15 तक 87 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर तो लिया था पर मतदान केंद्र पर महज तीन चार लोग जमा थे.
वही मतदान केंद्र संख्या 240 निजुआरा में 20 मिनट देरी से शुरू हुए मतदान के बाद लोगों ने काफी अच्छी रुचि दिखाई. दरअसल यहां पोलिंग पार्टी के नहीं पहुंच पाने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ, जिसके बाद 10:25 तक यहां 190 लोगों ने मतदान मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. वहीं 10:40 बजे मांगो बंदर में भी धीरे-धीरे लोगों की कतार अब कमने लगी थी. पर यहां भी लोगों ने अच्छी संख्या में मतदान किया.
मेरा वोट विकास के नाम पर
जमुई. जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 226 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवडीहा में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कई ऐसे मतदाता दिखे जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नवडीहा गांव की रहने वाली निधि कुमारी ने गुरुवार को पहली बार मतदान किया. वह इसे लेकर काफी उत्साहित दिखी.
उसने कहा कि मेरा वोट विकास के नाम पर है. उसने महिलाओं और लड़कियों से भी आह्वान करते हुए कहा कि हमें बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तथा सरकार निर्माण में हमारी भी भागीदारी हो यह सुनिश्चित करना चाहिए.
धूप लगी, तो गमछा ओढ़ कर खड़े हो गये मतदाता
जमुई. मांगोबंदर मतदान केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तेज धूप होने के कारण कई मतदाता गमछा ओढ़ कर लाइन में खड़े हो गए. लोगों में चुनाव को लेकर यह उत्साह देखने को मिल रहा था कि वह सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे.
हालांकि सुबह के समय में मौसम में आए बदलाव तथा ठंडी हवाओं ने तो मतदाताओं का पूरा साथ दिया. दिन चढ़ते ही सूरज तपा और लोग गर्मी से परेशान होने लगे. जिसके बाद मतदाताओं ने धूप से बचने के लिए गमछा का सहारा लिया और मतदान के लिए लाइन में खड़े हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement