जमुई : चैती छठ को लेकर आज जिले भर के अलग-अलग छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ अर्पित किया जायेगा. इसको लेकर ग्रामीण स्तर पर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बताते चलें कि 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर बीते मंगलवार को नहाय-खाय के किया था तथा बुधवार की शाम को खरना के बाद निर्जला उपवास शुरू हो गया. वहीं नदियों में पानी नहीं रहने के कारण आहर तालाब तथा कृत्रिम तालाब का निर्माण कर छठ व्रतियां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ देंगी. इधर छठ त्योहार को लेकर बाजार छठ सामग्रियों से पटा पड़ा है. बुधवार को सूप डलिया, फल की बिक्री में काफी तेजी आयी तथा लोगों ने बड़े पैमाने पर इन सामग्रियों की खरीदारी की. छठ व्रत को लेकर फल के दामों में भी उछाल देखने को मिला.
वहीं बाजारों में छठ व्रत को लेकर भीड़ भी देखी गयी. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ लोग चुनावी रंग में रंगे हुए हैं वहीं इसी बीच आस्था के महापर्व पर भी चुनाव का असर देखने को मिल रहा है. लोग छठ व्रत के दौरान भी चुनावी चर्चा में व्यस्त हैं तथा पहले अर्घ के दिन ही मतदान की तिथि निर्धारित होने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी है और इसका असर मतदान की प्रतिशतता पर भी पड़ सकता है.
