जमुई : मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की आशंका लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले असामाजिक तत्व सावधान रहे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा मतदान को किसी भी तरह प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही.
Advertisement
चुनाव को लेकर सुरक्षा को दिया गया अंतिम रूप, सभी बूथ पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती
जमुई : मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की आशंका लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले असामाजिक तत्व सावधान रहे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा मतदान को किसी भी तरह प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत के […]
उन्होंने कहा कि मतदान में किसी तरह सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई ढील नहीं बरती जाएगी तथा सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर हमारी विशेष नजर है तथा वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा सामान्य और शहरी इलाके के बूथ पर भी मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मोटरसाइकिल गस्ती, होमगार्ड के जवानों, एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसटी, क्यूआरटी की तैनाती भी की जाएगी तथा उनके द्वारा लगातार गश्ती भी की जाएगी.
इसके अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है जो मतदान के दौरान पल पल की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे तथा तुरंत एक्शन में आकर किसी भी तरह की विषम परिस्थिति में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने मतदान प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वह सावधान हो जाएं.
क्योंकि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की जाएगी तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें जेल भी भेजा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस हर तरह के मसले से निपटने को पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से निष्पादित किया जाएगा. इसे लेकर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बताते चलें कि मतदान को लेकर बीते कई दिनों से पुलिस पदाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी था तथा जिले के सभी मतदान केंद्रों को चिन्हित कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की कैटेगरी में विभाजित कर वहां सुरक्षा की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इसे लेकर पुलिस लगातार कई दिनों से तैयारी कर रही थी तथा जिले में बाहर से भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया जो मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement