36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौर्य दिवस पर जवानों के पराक्रम को किया याद

बरहट : बीते सोमवार को शौर्य दिवस के अवसर पर जमुई पुलिस केंद्र स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन की ओर से ऑपरेशन डेजर्ट हॉक में शामिल जवानों के पराक्रम को याद कर नमन किया गया. मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी संजीवा राय ने बताया कि 9 अप्रैल 1965 को लगभग 3:30 बजे पाकिस्तानी सेना की इन्फेंट्री ब्रिगेड […]

बरहट : बीते सोमवार को शौर्य दिवस के अवसर पर जमुई पुलिस केंद्र स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन की ओर से ऑपरेशन डेजर्ट हॉक में शामिल जवानों के पराक्रम को याद कर नमन किया गया.

मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी संजीवा राय ने बताया कि 9 अप्रैल 1965 को लगभग 3:30 बजे पाकिस्तानी सेना की इन्फेंट्री ब्रिगेड ने केंद्रीय पुलिस बल की कंपनियों की सरदार और टाक भारतीय सीमा चौकियों पर आक्रमण कर दिया था.
इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने दृढ़ता पूर्वक उसका विरोध किया और पाकिस्तानी सेना के आक्रमण को निष्फल कर दिया था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 34 जवानों को मार गिराया गया था एवं चार जवानों को जिंदा पकड़ा गया था.
उन्हीं जवानों के पराक्रम और शौर्य को याद करने के लिए हम प्रतिवर्ष शौर्य दिवस मनाते हैं. उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से बिहार में परिचालन एक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सीआरपीएफ 215 बटालियन प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है. कार्यक्रम के दौरान मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
जिसका उदघाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीवा राय ने किया. सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कन्हैया सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मयंक तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार सुमन, उप कमांडेंट सुब्रत नायक, उप कमांडेंट वीके मीणा सहित बड़ी संख्या में जवान व अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें