27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ चलाएं अभियान : प्रेक्षक

जमुई : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने प्रेक्षक, जिला निर्वाची पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अबतक हुए तैयारी का समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक जफर मलिक, जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वचान आयोग के द्वारा […]

जमुई : आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने प्रेक्षक, जिला निर्वाची पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अबतक हुए तैयारी का समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. सामान्य प्रेक्षक जफर मलिक, जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वचान आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांग के लिए अलग-अलग प्रकार के सामग्री की व्यवस्था करने, मतदान केंद्र तक कर्मियों और पदाधिकारियों को भेजने के लिए समुचित संख्या में वाहन की व्यवस्था करने के अलावा चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले सभी पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, सेक्टर पुलिस दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी,पेट्रोलिंग दंडाधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर का भी प्रशिक्षण हर हाल में लोकसभा चुनाव से पूर्व देना सुनिश्चित करवाने को कहा गया है.

इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर भेजे जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की अच्छी तरह से जांच करके उनका रेंडमाइजेशन करना सुनिश्चित करने, लोकसभा चुनाव के बाद बज्रगृह में भी सभी आवश्यक व्यवस्था कर ईवीएम और वीवीपैट को वहां सुरक्षित रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है. पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी को सभी प्रकार के वारंट कुर्की और अवैध हथियार का जांच करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावे नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाएं और एरिया डोमिनेशन करना सुनिश्चित करने, वाहन चेकिंग अभियान जारी रखने, लोकसभा चुनाव में अलग-अलग मतदान केंद्र और एरिया डोमिनेशन के लिए पुलिसकर्मियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारी करने के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मौके पर सामान्य प्रेक्षक जफर मलिक, पुलिस प्रेक्षक सुरेंद्र पाल सिंह , व्यय प्रेक्षक श्याम मनोहर सिंह, एस. वसंथागेशन, जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ी मौजूद थी.
लोस चुनाव को ले स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष
जमुई. आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ,निष्पक्ष शांतिपूर्ण तथा प्रभावकारी ढंग से कराने और सुचारूपूर्ण पर्यवेक्षण तथा नियंत्रण के उद्देश्य से समाहरणालय के प्रथम तल पर स्थित न्यायालय कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष मतदान समाप्त होने के बाद भी अनवरत रूप से कार्य करेगा.
इसके अलावा 10 अप्रैल से नियंत्रण कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता और आइटी मैनेजर भी कार्यरत रहेंगे. कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त जमुई ही रहेंगे. यह सुबह छह बजे से तीन पाली में कार्य करेगा और प्रत्येक पाली में अलग-अलग पदाधिकारियों का पदस्थापन किया गया है.
240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष में 06345-221010, 241 जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए 06345-221016,242 झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06345-221047 और 243 चकाई विधान सभा क्षेत्र के लिए 06345-221050 जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें