23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल यात्री की कट कर हुई मौत

झाझा : पटना पूरी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक रेलयात्री अपना असंतुलन खो देने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी, नावाडीह हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल बीते मंगलवार को झाझा […]

झाझा : पटना पूरी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक रेलयात्री अपना असंतुलन खो देने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी, नावाडीह हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल बीते मंगलवार को झाझा अपने परिजनों से मिलने आये थे.

बुधवार को मिल कर वापस अपने घर जाने के लिये स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से खुल रही पटना-पुरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18450 डाउन में चढ़ने की कोशिश किया. चढ़ने के क्रम में मृतक अपना संतुलन खो बैठा. जिससे वह उक्त चलती ट्रेन के नीचे गिर गया और उसका शरीर दो भागों में विभक्त हो गया.
वहीं ट्रेन के निकलने के बाद स्थानीय रेल यात्री ने जब शोर-शराबा मचाना शुरू किया तो स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के पोस्ट कमांडर आरके कछवाहा, एसआइ मुरारी मंडल, स्थानीय रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया.
रेल थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक पहचान पत्र और मोबाइल बरामद हुआ. जिसके आधार पर उसके घर वालों को सूचित किया गया. झाझा में रह रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को कुछ जरूरी काम से वे आये थे और आज वापस अपने घर लौट रहे थे. रेल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
मेमू ट्रेन से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव
झाझा. बुधवार को रेलवे पुलिस ने मेमू ट्रेन के एक कोच से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार मेमू ट्रेन में रख-रखाब कार्य में लगे रेलकर्मी जब उक्त कोच में पहुंचा तो एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव सीट पर पड़ा हुआ नजर आया.
जिसके बाद उनलोगों ने अपने सीनियर पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुये झाझा रेल थाना को भी दिया. रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कोच से बरामद शव किसी भिक्षुक का प्रतित होता है. जिसकी पहचान स्पष्ट रूप से कर पाना मुश्किल है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें