Advertisement
व्यय व अनुश्रवण कोषांग के सदस्यों की बैठक
जमुई : व्यय और अनुश्रवण कोषांग के सदस्यों की बैठक व्यय प्रेक्षक श्याम एम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह आदर्श आचार संहिता अधिनियम के दायरे में आता है.क्योंकि जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर धारा 144 लगा हुआ […]
जमुई : व्यय और अनुश्रवण कोषांग के सदस्यों की बैठक व्यय प्रेक्षक श्याम एम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह आदर्श आचार संहिता अधिनियम के दायरे में आता है.क्योंकि जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर धारा 144 लगा हुआ है.
होली मिलन समारोह को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है. इस समारोह के दौरान राजनीतिक मुद्दा को लेकर बात करना, नोट बांटना, वोट मांगना या वोट के लिए उकसाना आदर्श आचार संहिता के तहत आता है.
अगर किसी व्यक्ति या दल के इस प्रकार का कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा और इस कार्य में होने वाले खर्च का मूल्यांकन उसी व्यक्ति पर किया जायेगा. इन कार्यों पर नजर रखने के लिए गांव से लेकर जिला स्तर तक लोगों को सक्रिय किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में 122 स्थान पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.
होली के अवसर पर सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों को खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा. राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी मोहन कुमार ने बताया कि इस दौरान स्वयं सहायता समूह पर नजर रखा जाय.
किसी स्थानीय नेता ,किसी धर्म या जाति के प्रमुख व्यक्ति के द्वारा नगद वितरण, सामुदायिक भोज ,डमी प्रत्याशी पर नजर, छात्रों के बीच निशुल्क पुस्तक वितरण ,सामूहिक विवाह का आयोजन, पेट्रोल पंप पर किसी प्रत्याशी विशेष के द्वारा लोगों के बीच निशुल्क इंधन का वितरण और ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी का वितरण आदि पर नजर रखा जाय.
इसके अलावा इस कार्य पर भी नजर रखा जाए कि किसी पत्रकार या मीडिया कर्मी द्वारा किसी पार्टी विशेष से राशि लेकर उसके पक्ष में समाचार नहीं चलाया या प्रकाशित किया जाए.
मौके पर अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, अपर जिला एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा के अलावा सभी अंचलाधिकारी ,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,उड़नदस्ता टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो स्टेटिक टीम ,एमसीएमसी कोषांग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement