झाझा : नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार को एक सामान्य बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद संजय यादव तथा विशेष रूप से कार्यापालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी मौजूद थे.
Advertisement
नपं की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई पर हुई चर्चा
झाझा : नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार को एक सामान्य बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद संजय यादव तथा विशेष रूप से कार्यापालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी मौजूद थे. वहीं बैठक में वार्ड पार्षदों के अलावे शिक्षा, बिजली, पीएचडी विभाग सहित अन्य कई विभाग के प्रतिनिधि मौजूद हुये. इस […]
वहीं बैठक में वार्ड पार्षदों के अलावे शिक्षा, बिजली, पीएचडी विभाग सहित अन्य कई विभाग के प्रतिनिधि मौजूद हुये. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि टेंडर को जल्द करना, पचास सफाई कर्मी को जल्द से जल्द पेमेंट करना तथा शौचालय और आवास का राशि लाभुक के खाते में जल्द से जल्द भेजने पर निर्णय लिया गया.
बैठक में सर्व प्रथम प्राइवेट स्कूल में बीपीएल परिवार के लोगों को लाभ नहीं मिलने पर वार्ड पार्षद ने प्राइवेट शिक्षा विभाग पर सवाल उठाया. स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल प्रभारी की उपस्थिति नहीं होने पर लोगों ने रोष जमाया. वार्ड पार्षद ने बताया कि नपं अंतगर्त आंगनबाड़ी में एएनएम अधिकांशता समय अनुपस्थित रहता है. बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement