19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के प्रयास मामले में 10 वर्ष कारावास की सजा

जमुई : त्वरित न्यायालय प्रथम के न्यायधीश हरेंद्र कुमार सिंह ने हत्या के प्रयास में मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सोनू पासवान उर्फ राजेश पासवान उर्फ काला नाग को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी. मालूम हो कि सोनू पासवान के द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम के कैनाल […]

जमुई : त्वरित न्यायालय प्रथम के न्यायधीश हरेंद्र कुमार सिंह ने हत्या के प्रयास में मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सोनू पासवान उर्फ राजेश पासवान उर्फ काला नाग को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी.

मालूम हो कि सोनू पासवान के द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम के कैनाल पर चुनचुन सिंह को जान से मारने के प्रयास में गोली चलायी थी. इस घटना में चुनचुन सिंह और चंदा कुमारी के दाहिने पैर में भी गोली लगी थी.
हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के कारण गांव में बीते मंगलवार को गोरेलाल महतो हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे लेकर उसके पुत्र मनीष कुमार के आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मनीष ने थाना में दिए अपने आवेदन में बताया कि मेरे पिता बीते मंगलवार दोपहर बाद अपनी ट्रैक्टर पर पुआल लाद रहे थे.
इसी क्रम में गांव का ही गंगा सिंह, विनोद सिंह, बमबम सिंह, उमाशंकर सिंह सहित अन्य लोग आए और मेरे पिता को घेर कर उन्हें गोली मार दी हत्या कर दी. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
बताते चलें कि बीते मंगलवार को काकन गांव में हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षिका पति गोरेलाल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या का संबंध गांव में लंबे अरसे से चले आ रहे जातीय संघर्ष से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
बताते चलें कि इससे पहले बीते 31 जनवरी को भी गांव निवासी मणिकांत नामक 18 वर्षीय युवक के अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में कुख्यात अपराधी वीरप्पन का नाम सामने आया था तथा वह भी अब तक पुलिस की पकड़ से फरार है. हत्या के बाद गांव में तनाव पसरा हुआ है.
हत्याकांड के आरोपित को किया गिरफ्तार
चकाई. जसीडीह पुलिस द्वारा बीते मंगलवार की रात हत्याकांड सहित कई अन्य मामलों का नामजद आरोपित एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया निवासी वकील यादव को चकाई थाना क्षेत्र के केलिडीह गांव से गिरफ्तार कर जसीडीह थाना ले जाया गया है. बताते चलें कि 12 दिन पूर्व जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर में घटित रेवा हत्याकांड का उक्त व्यक्ति मुख्य आरोपी है. वहीं चकाई पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें