14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्र की बरामदगी को ले परिजनों ने किया जमुई-लखीसराय मार्ग को जाम

जमुई : बीते सात फरवरी से लापता छात्र नीतीश कुमार के 20 दिन बीत जाने के बाद भी अता-पता नहीं चल पाने से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को ढ़ंढ़ गांव के समीप जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी कर […]

जमुई : बीते सात फरवरी से लापता छात्र नीतीश कुमार के 20 दिन बीत जाने के बाद भी अता-पता नहीं चल पाने से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को ढ़ंढ़ गांव के समीप जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी कर लापता छात्र नीतीश की बरामदगी की मांग कर रहे थे. लगातार पांच घंटा तक जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम रहने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
कोचिंग गया था छात्र
लापता छात्र नीतीश के पिता विजय कुमार ने बताया कि बीते सात फरवरी को मेरा बेटा घर से महिसौड़ी स्थित ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने अन्य दिनों के तरह उस दिन भी घर से निकला था. लेकिन वह लौटकर घर नहीं आया. हमने इसे लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया. थाना से कोई कार्रवाई नहीं होते देख एसपी, डीआइजी सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना देकर पुत्र को बरामद करने की गुहार लगाया. लेकिन 22 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी है. मजबूरन हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य हुए हैं. इसकी सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. अधिकारियों के बाद बालक की बरामदगी के आश्वासन दिये जाने तथा करीब पांच घंटा के बाद दोपहर 2:15 बजे के जाम हटाया गया और उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल किया गया. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान भी मौजूद रहे. परिजन उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे.
प्रभात खबर ने गंभीरता से उठाया था मसला
उक्त छात्र सहित दो अन्य छात्रों को के शहर से रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने के मामले को प्रभात खबर ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था. तथा बीते 19 फरवरी को से लेकर खबर का प्रकाशन भी किया था. जिसमें यह बताया गया था कि किस तरह शहर से एक के बाद एक तीन छात्र-छात्रा लापता हो गयी थी. पर उसके बावजूद भी प्रशासन ने इस मामले में तत्परता दिखा कर कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा, जिसके बाद परिजनों का आक्रोश लोगों को झेलना पड़ा और परिजनों ने गुरुवार को सड़क जाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें