Advertisement
बम निरोधक दस्ते ने केन बम निष्क्रिय किया
चकाई (जमुई). जमुई जिले से आये बम निरोधक दस्ते द्वारा पूर्व में माओवादियों से जब्त दो किलो के दो केन बम को सोमवार निष्क्रिय किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बम को चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सुनसान स्थान में निष्क्रिय किया गया. इस अभियान में बम निरोधक दस्ते के तीन सदस्यों के अलावा […]
चकाई (जमुई). जमुई जिले से आये बम निरोधक दस्ते द्वारा पूर्व में माओवादियों से जब्त दो किलो के दो केन बम को सोमवार निष्क्रिय किया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बम को चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सुनसान स्थान में निष्क्रिय किया गया. इस अभियान में बम निरोधक दस्ते के तीन सदस्यों के अलावा थानाध्यक्ष और पुलिस जवान शामिल थे.
पांच एमएम मोटी चादर से बने सिलिंडर में था विस्फोटक
बोधगया. महाबोधि मंदिर व श्रीलंका बौद्ध मठ के बाहर रखे गये विस्फोटक अगर फट जाते, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. खासकर श्रीलंका बौद्ध मठ के बाहर रखे गये विस्फोटक को लोहे की पांच एमएम (मिली मीटर) मोटी चादर से बने सिलिंडर में भरा गया था. उसका वजन भी करीब 10 किलो बताया गया था. निरंजना नदी में रविवार की शाम को एनएसजी के बम विशेषज्ञों ने विस्फोटकों को डिस्पोज ऑफ किया था. अंधेरा होने के कारण विस्फोट वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया गया था. सोमवार सुबह एफएसएल व अन्य एजेंसियों ने नदी में बिखरे अवशेषों का नमूना (साक्ष्य) लिया. इसमें विस्फोटक से भरे लोहे के सिलिंडर के टुकड़ों को भी अधिकारी साथ ले गये. जांच एजेंसियों के मौके से लौटने के बाद विस्फोट स्थल की फोटोग्राफी के दौरान ही सिलिंडर के दो छोटे-छोटे टुकड़े प्राप्त हुए.
इसकी मोटाई की मापी करने पर पता चला कि विस्फोटक से भरे लोहे का सिलिंडर पांच एमएम की चादर से बना था. नदी में कराये गये गये विस्फोट के बाद लोहे के सिलिंडर के टुकड़ों को देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगर विस्फोटक फटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. वैसे भी, श्रीलंका बौद्ध मठ के बाहर खुली स्थान पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के मौजूद रहने की जगह है. संभवत: इसी के मद्देनजर ज्यादा ताकतवर विस्फोटक को वहां रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement