Advertisement
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा से अचंभित हुए अतिथि
जमुई : विश्व दिव्यांग दिवस के पर रविवार को सर्व शिक्षा अभियान विभाग के द्वारा श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा विजय कुमार हिमांशु, स्थापना के रंजीत पासवान, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो रुस्तम अली ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन […]
जमुई : विश्व दिव्यांग दिवस के पर रविवार को सर्व शिक्षा अभियान विभाग के द्वारा श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा विजय कुमार हिमांशु, स्थापना के रंजीत पासवान, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो रुस्तम अली ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता की समाप्ति पर सफल दिव्यांग छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.
डीपीओ श्री हिमांशु ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों को खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधि में आगे बढ़ाने के लिए विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को 10 से 14 वर्ष के आयु वाले छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इन बच्चों के बीच जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, संगीत, निबंध लेखन तथा चित्रकला सहित कई अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप स्वेटर, बैग एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
चित्रांकन में गुड्डू दास का प्रथम स्थान मिला
जलेबी दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोड़पारन के छात्र दिलीप कुमार, द्वितीय स्थान अजय कुमार, तृतीय स्थान अखिलेश कुमार व बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान कुमारी मधु, तृतीय स्थान निशु कुमारी ने हासिल किया. मेंढक दौड़ के बालक एवं बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान विक्कु कुमार तथा पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान सुभाष कुमार व रीति कुमारी, तृतीय स्थान छात्र वीरेंद्र कुमार व मंजू कुमारी ने हासिल किया. संगीत में प्रथम स्थान छात्र कुश कुमार, द्वितीय स्थान संतोष कुमार, तृतीय स्थान पवन कुमार ने हासिल किया. निबंध लेखन में प्रथम स्थान सुरैया खातून, द्वितीय स्थान मंजू कुमारी व तृतीय स्थान प्रवीण कुमार को दिया गया. वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुड्डू दास, द्वितीय स्थान कुमारी मधु कृष्णा तथा तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरगौड़ के छात्र उदय कुमार को दिया गया. मौके पर संभाग प्रभारी आलोक रंजन, समावेशी शिक्षा के विजय कुमार सहित संबंधित विभाग के दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement