13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 20 कोच का होगा मेमूशेड

दिये आवश्यक निर्देश. सीइएलआइ ने लिया संसाधनों का जायजा मेमूशेड का होगा विस्तार सीइएलआइ ने अधिकारियों के साथ की बैठक परित्यक्त भवनों को तोड़े जाने का दिया निर्देश आनेवाले समय में मेमूशेड का और होगा विस्वार झाझा : हाजीपुर जोन के मुख्य इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव अभियंता जगराम मीणा ने शनिवार को मेमूशेड का निरीक्षण किया. उन्होंने […]

दिये आवश्यक निर्देश. सीइएलआइ ने लिया संसाधनों का जायजा

मेमूशेड का होगा विस्तार
सीइएलआइ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
परित्यक्त भवनों को तोड़े जाने का दिया निर्देश
आनेवाले समय में मेमूशेड का और होगा विस्वार
झाझा : हाजीपुर जोन के मुख्य इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव अभियंता जगराम मीणा ने शनिवार को मेमूशेड का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मेमूशेड स्थित सभी कार्यालय का अवलोकन किया व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया. उन्होंने यांत्रिकी कार्यालय से लेकर स्टोर रूम तक का विस्तृत जायजा लिया. सीइएलआइ श्री मीणा ने बताया कि झाझा स्थित मेमू कारशेड को 16 कोच से बढ़ाकर 20 कोच का किया जाना है. इसके लिए कवायद शुरू कर दिया गया है.
अपने सहयोगी दानापुर रेलमंडल के अधिकारी तापस दास, संजीव कुमार, सतीश कुमार आदि के साथ मेमूशेड कार्यालय में बैठक कर कारशेड बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा किया. श्री मीणा ने बताया कि मेमू कार शेड से पॉली क्लिनिक तक काफी जगह उपलब्ध है. जिसपर चार ट्रैक बनाई जा सकती है. उन्होंने अपने अभियंताओं को ट्रैक का घुमाव 45-50 डिग्री के एंगल में बनवाने का भी सुझाव दिया ताकि कोच का मूवमेंट आसानी से हो सके. सीइएलआइ ने उपस्थित अधिकारियों को परित्यक्त भवनों को अतिशीघ्र तुड़वाने को कहा.
ताकि मेमू-कारशेड विस्तारण में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि आनेवाले समय में यदि और अधिक जमीन मिलेगी तो मेमू कार शेड को बढ़ाया भी जा सकता है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा, मेमूशेड व पीडब्लूआइ के राजेश कुमार, भारत भूषण प्रसाद, संजय कुमार, अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें