लोहा के रघुनाथा गांव के समीप से हुई बरामदगी
Advertisement
एक मवेशी तस्कर गिरफ्तार दो वाहन जब्त, 10 पशु बरामद
लोहा के रघुनाथा गांव के समीप से हुई बरामदगी सोनो(जमुई) : तस्करी के लिए मवेशी को ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत रघुनाथा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी दस पशुओं के साथ मवेशी को ले जा रहे दो वाहनों को भी जब्त कर थाना […]
सोनो(जमुई) : तस्करी के लिए मवेशी को ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत रघुनाथा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी दस पशुओं के साथ मवेशी को ले जा रहे दो वाहनों को भी जब्त कर थाना ले गयी है. गिरफ्तार तीन व्यक्ति में से एक मवेशी तस्कर 55 वर्षीय घुटर ठाकुर होनो प्रखंड क्षेत्र के छप्परडीह का निवासी बताया जाता है.
जबकि अन्य दो युवक वाहन का चालक है. जिसकी पहचान पप्पू यादव, पिता नागेश्वर यादव ग्राम हरना थाना झाझा और पप्पू कुमार यादव, पिता जया यादव ग्राम चौडीहा थाना जमुई के रूप में किया गया. एक अन्य मवेशी तस्कर झाझा के तुम्बा पहाड़ निवासी मो. मुख्तार, पिता मो. इस्लाम मौके से फरार हो गया. लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह द्वारा दिए आवेदन के आलोक में सभी पर पशु तस्करी व पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु प्रसाद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लोहा पंचायत के मुखिया द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई मो. शब्बीर अहमद को रघुनाथा भेजा गया जहां दो छोटे वाहनों पर लदे दस मवेशियों को बरामद किया गया. वाहन चालक व मवेशियों को ले जा रहे लोगों से जब मवेशी खरीदगी से संबंधित पूछताछ की गयी तब उनलोगों ने न तो कोई संतोषप्रद जवाब दिया और न ही मवेशी खरीदगी को लेकर कोई सही कागजात ही दिखाया. पंचायत के मुखिया द्वारा दिये शिकायती आवेदन के आधार पर दोनों पशु तस्कर व दोनों वाहन चालक पर पशु अत्याचार अधिनियम व पशु तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
इधर मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि एक वार्ड सदस्य के बुलाने पर वे निर्माणाधीन कच्ची सड़क को देखने सुबह रघुनाथा गए थे जहां प्राथमिक विद्यालय रघुनाथा के प्रभारी विनय कुमार यादव ने उन्हें बताया कि विद्यालय परिसर में बाहर के चार लोग मवेशी के साथ है. जो वाहन से मवेशी को कहीं ले जा रहे है. मुखिया द्वारा जब उन लोगों से पूछताछ की गयी तो किसी ने मवेशी को मोहनपुर ले जाने की बात बताया तो किसी ने छप्परडीह और तीसरे ने तुम्बापहाड़ ले जाने की बात कहा.
बातों में विरोधाभास देख मुखिया ने मवेशी के खरीदगी को लेकर कागज दिखाने को कहा. आनाकानी देख व संदेह होने की स्थिति में मुखिया ने पुलिस को सूचित किया. इस बीच तुम्बापहाड़ निवासी एक तस्कर मो. मुख्तार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहन चालक व एक पशु तस्कर को हिरासत में ले लिया. जबकि बीआर53ए-6782 नंबर के बोलेरो पिकअप वाहन पर लदे पांच मवेशी व एक बिना नंबर के नया मैजिक वाहन पर लदे पांच मवेशियों को वाहन सहित जब्त कर थाना ले आयी. गिरफ्तार तस्कर घुटर ने बताया कि वह पशुओं को नालंदा जिला के गिरियक स्थित हाट से खरीदा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement