प्रसव घोटाला. ड्यूटी से हटाये गये सभी आरोपित, होगी जांच
Advertisement
रेफरल अस्पताल में प्रसूता एक माह में दो बार बन रही मां
प्रसव घोटाला. ड्यूटी से हटाये गये सभी आरोपित, होगी जांच हाल चकाई रेफरल अस्पताल के कर्मियों का जननी सुरक्षा और मातृत्व योजना की राशि निकालने के उद्देश्य से इस तरह के घालमेल करने की बात आ रही है सामने जमुई : जब एक साधारण बच्चा जन्म लेता है तब वह पूरे नौ माह मां की […]
हाल चकाई रेफरल अस्पताल के कर्मियों का
जननी सुरक्षा और मातृत्व योजना की राशि निकालने के उद्देश्य से इस तरह के घालमेल करने की बात आ रही है सामने
जमुई : जब एक साधारण बच्चा जन्म लेता है तब वह पूरे नौ माह मां की कोख में पलता है और जन्म लेता है. परंतु जिले के चकाई अस्पताल के कर्मियों के कार्यकलाप से महिला प्रकृति के सभी नियमों को तोड़कर एक ही महीने में दो बार बच्चों को जन्म दे रही हैं. यह पढ़कर व सुनकर आश्चर्य तो अवश्य होता है.
पर यह संभव हुआ है चकाई रेफरल अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत. जिन्होंने एक साथ कई महिलाओं की फर्जी डिलीवरी कराकर बच्चों का झूठा जन्म प्रमाण पत्र बना लिया व मातृत्व योजना और जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि को धोखाधड़ी से निकालने की कोशिश किया. परंतु इस फर्जीवाड़े की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग आनन-फानन में एक जांच टीम का गठन कर मामले की जांच-पड़ताल में लग गयी है.
कहते हैं पदाधिकारी
मैंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी है. तत्काल प्रसव वार्ड से उक्त सभी स्वास्थ्य कर्मी को हटा दिया गया है. मामले को लेकर सिविल सर्जन के द्वारा जिलास्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है. जो मामले की जांच कर रही है.
रमेश प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी, चकाई रेफरल अस्पताल
क्या है मामला
मामला जिले के चकाई रेफरल अस्पताल का है. जहां बीते महीने कुछ महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया. पर उचित व्यवस्था नहीं होने और प्रसूति महिलाओं की कंडीशन देख कर उन्हें रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उक्त महिला के परिजनों ने झारखंड प्रदेश के जसीडीह, देवघर, गिरीडीह के अस्पतालों में बच्चे को जन्म दिया. परंतु चकाई रेफरल अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने उन महिलाओं के डिलीवरी की झूठी रिपोर्ट तैयार कर बच्चों का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना लिया. पहला जन्म प्रमाण पत्र इंडोर नंबर 2103 सुनीता देवी के नाम से निर्गत किया गया है. जिसमें यह लिखा गया है कि 6 अगस्त 2017 को सुनीता ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जबकि सुनीता देवी ने पड़ोसी राज्य झारखंड के जसीडीह में संत फ्रेंकिस हॉस्पिटल में 15 जुलाई 2017 को ही एक बच्चा को जन्म दिया है. इसके अलावे पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी व माधुरी देवी के नाम का भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर योजना की राशि का फर्जीवाड़ा करने की कोशिश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement