10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया को साकार करने का बच्चों का सपना रह गया अधूरा

डिजिटल इंडिया को साकार करने का बच्चों का सपना रह गया अधूरा व्यवस्था. लाखों के लगे कंप्यूटर, पर शिक्षक नहीं हुए बहाल धरातल पर सरकारी योजना का नहीं हो रहा क्रियान्वन झाझा : सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति के उत्थान को लेकर कई तरह की योजना चला रही है. लाखों रुपये खर्च भी कर रही है. […]

डिजिटल इंडिया को साकार करने का बच्चों का सपना रह गया अधूरा

व्यवस्था. लाखों के लगे कंप्यूटर, पर शिक्षक नहीं हुए बहाल
धरातल पर सरकारी योजना का नहीं हो रहा क्रियान्वन
झाझा : सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति के उत्थान को लेकर कई तरह की योजना चला रही है. लाखों रुपये खर्च भी कर रही है. लागू योजनाओं को लेकर मॉनिटेरिंग करने की भी बात करती है. बावजूद इसके धरातल पर सरकारी योजना क्रियान्वित होता नहीं प्रतीत हो रहा है. इसकी झलक झाझा स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि छात्रों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने को लेकर उक्त छात्रावास में एक वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा कई कंप्यूटर सेट दिया गया है. लेकिन छात्रों के हित में यह कारगर नहीं हो पा रहा है. छात्रावास के छात्र इस कंप्यूटर को देखकर ही संतोष कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग के द्वारा आज तक उस कंप्यूटर की शिक्षा देनेवाले शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी है. इसे लेकर सभी कंप्यूटर सेट एक कमरा की शोभा ही बढ़ा रहा है. छात्र विक्की हांसदा, छोटेलाल मुर्मू, सुनील कुमार, राज सोरेन, निरुलाल मुर्मू, राकेश हेंब्रम, गणेश किस्कु, मनीष टुड्डू, अजय किस्कु आदि ने बताया कि हमलोग भी इसे देखकर ही गर्व महसूस करने में लगे हैं. छात्रों ने बताया कि हमारे छात्रावास में आजतक बिजली की भी व्यवस्था नहीं किया गया है. इस कारण भी हमलोग आदिम युग में ही जीवन बसर कर रहे हैं. जबकि इसे लेकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी तक को हमलोगों ने अपनी व्यथा सुनाया है. लेकिन अबतक किसी अधिकारी के द्वारा सुधि नहीं लिया गया है.
छात्रावास के छात्रों ने अवगत कराया है. छात्रों की समस्या के बाबत वरीय पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी है. वरीय अधिकारियों का दिशा-निर्देश मिलते ही छात्रों के हित में कार्य किया जायेगा.
श्रवण कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें