10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए अच्छी सड़कें जरूरी : सावित्री

सोनो : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास गुरुवार को विधायक सावित्री देवी ने किया. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा द्वारा सरधोडीह से लखनकियारी व लोहा होते हुए जमुई-चकाई पीडब्ल्यूडी पथ तक की सड़क की मरम्मत व अनुश्रवण कार्य का शिलान्यास सरधोडीह चौक पर किया गया. […]

सोनो : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास गुरुवार को विधायक सावित्री देवी ने किया. ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा द्वारा सरधोडीह से लखनकियारी व लोहा होते हुए जमुई-चकाई पीडब्ल्यूडी पथ तक की सड़क की मरम्मत व अनुश्रवण कार्य का शिलान्यास सरधोडीह चौक पर किया गया. विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी सड़क क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है. इसलिए जो सड़क टूट गयी है

उसकी मरम्मत अत्यावश्यक है. इसी क्रम में इस क्षेत्र की दो सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके अलावे दूरस्थ गांव को भी पक्की सड़क से जोड़ने पर कार्य किया जायेगा. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि प्रखंड की सड़क काफी खराब हो गयी है. इन सड़कों की मरम्मती जरूरी है. इसके लिए हमलोग योजना बनाकर काम कर रहे है. सड़क के अच्छा बन जाने से सुविधाएं बढ़ जाती है और लोग विकासोन्मुख हो जाते है. पूर्वी क्षेत्र की टूटी सड़क को दुरुस्त कराना है.

कार्यक्रम को जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल व राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन ने भी संबोधित किया. मौके पर महेंद्र यादव, नियाज अंसारी, मो मकबूल अंसारी, पवन कुमार मंडल, ब्रह्मदेव यादव, भागीरथ मंडल, द्वारिका यादव, मो असलम सहित कई कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. विधायक द्वारा सलैया से धबठिया, असनालेबार होते हुए झाझा सीमा तक कि सड़क के मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें