18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है टनटन मिश्रा

टनटन मिश्रा उर्फ बाबा पुलिस के समक्ष हमेशा पेश की है चुनौती पहली बार वर्ष 2008 में कोर्ट हाजत से फरार होने का प्रयास किया था 2014 में कोर्ट हाजत में सुरंग बना हुआ था फरार जमुई : मार्च वर्ष 2008 में पहली बार आर्म्स एक्ट मामला में लक्ष्मीपुर थाना में गिरफ्तार हुआ टनटन मिश्रा […]

टनटन मिश्रा उर्फ बाबा पुलिस के समक्ष हमेशा पेश की है चुनौती

पहली बार वर्ष 2008 में कोर्ट हाजत से फरार होने का प्रयास किया था
2014 में कोर्ट हाजत में सुरंग बना हुआ था फरार
जमुई : मार्च वर्ष 2008 में पहली बार आर्म्स एक्ट मामला में लक्ष्मीपुर थाना में गिरफ्तार हुआ टनटन मिश्रा उर्फ बाबा पुलिस के समक्ष हमेशा चुनौती पेश किया है. करीब आठ-नौ साल की अापराधिक गतिविधि में टनटन मिश्रा पर जमुई जिला के लक्ष्मीपुर सहित कई थाना में तथा झारखंड और बंगाल प्रदेश के कई थाना में छिनतई, हत्या, लूट, अपहरण को लेकर दर्जनों मामला दर्ज है. टनटन मिश्रा जमुई कोर्ट हाजत से भी फरार हो चुका है. वह पहली बार वर्ष 2008 में कोर्ट हाजत से फरार होने का प्रयास किया था. जिसमें कोर्ट परिसर में बम फोड़कर तथा सुरक्षाबलों पर मिर्च पाउडर फेंक कर भागने की कोशिश कर रहा था.
परंतु वह उसमें सफल नहीं हो सका था. इस मामले को लेकर भी टनटन मिश्रा समेत कुल 35 लोगों पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. दूसरी बार वह तीन जून वर्ष 2014 को पुन: कोर्ट हाजत में सुरंग बनाकर फरार हो गया था. इस मामले में भी उसके उपर जमुई थाना में मामला दर्ज है. इस दौरान भागनेवालों में शातिर अपराधी रमेश हेन्ब्रम, उमा पासवान, जयराम यादव सहित कई अफराधी फरार हो गया था. जमुई के तत्कालीन एसपी जितेंद्र राणा ने कोर्ट हाजत पहुंच स्थिति का जायजा लिया था और कोर्ट हाजत में तैनात जिला पुलिस बल के पांच जवानों व सहायक अवर निरीक्षक एसपी शुक्ला को निलंबित कर दिया था.
फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष दल का गठन किया गया था. लेकिन टनटन मिश्र पुलिस के पकड़ में नहीं आ पाया था. उसने बिहार छोड़ कर पश्चिम बंगाल की सीमावर्त्ती क्षेत्रों में शरण ले रखा था. इसके बाद पांच अगस्त 2017 को कुख्यात अपराधी टनमट मिश्रा पश्चिम बंगाल के वर्दमान कोर्ट हाजत से भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें