सफलता . भरत व सरयुग हत्याकांड में कार्रवाई
Advertisement
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
सफलता . भरत व सरयुग हत्याकांड में कार्रवाई अगहरा तहबाला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में पुिलस ने तीन को गिरफ्तार किया है. पुिलस ने घटनास्थल से भाला व बरछा बरामद किया है. सोनो : थाना क्षेत्र के अगहरा तहबाला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई […]
अगहरा तहबाला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की हत्या के मामले में पुिलस ने तीन को गिरफ्तार किया है. पुिलस ने घटनास्थल से भाला व बरछा बरामद किया है.
सोनो : थाना क्षेत्र के अगहरा तहबाला गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई दो भाइयों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त एक भाला और बरछा भी बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद गांव से से सभी आरोपित फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात्रि को खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव से ब्रह्मदेव यादव, आसो यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपित टुनटुन यादव को 16 अगस्त को झाझा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसके लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया उक्त मामला को लेकर कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है. विदित हो कि बीते 14 अगस्त की सुबह अगहरा गांव से सटे तहबाला निवासी भरत यादव, सरयुग यादव, राजेन्द्र यादव, अखिलेश यादव सहित आधा दर्जन लोगों को उसी गांव के ब्रह्मदेव यादव, आसो यादव व उसके परिजनों ने बहियार में हमला कर दिया था. जब पीड़ित पक्ष के लोग उक्त बहियार खेती करने गए थे. उस जमीन पर दोनों पक्षो में वर्षों से विवाद चला आ रहा था. खेत जुताई को लेकर हुए इस हिंसक मारपीट में परंपरागत हथियार से लैस विपक्षियों ने हमला कर सबो को घायल कर दिया. खून से लथपथ भरत यादव की मौत सोनो अस्पताल लाने के क्रम में हो गया था. जबकि उनका एक अन्य घायल भाई सेवानिवृत शिक्षक की मौत जमुई अस्पताल ले जाने के दौरान हो गया. इस घटना में चार घायलों में राजेंद्र यादव व अखिलेश यादव की स्थिति भी गंभीर बनी हुआ है. अखिलेश यादव को पटना रेफर कर दिया गया जबकि राजेंद्र का इलाज जमुई सदर अस्पताल में हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement