13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ज्योतिर्लिंग व इन प्रमुख धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, जानें स्पेशल ट्रेन का किराया व बुकिंग का तरीका..

बिहार से अगर आप धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आइआरसीटीसी ने इसके लिए खास व्यवस्था की है.20 से 31 मई तक भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. जानिए बुकिंग का तरीका और किराया..

Tourist Train : अगर आप बिहार गुजरात, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराना चाहते हैं, तो आइआरसीटीसी ने इसके लिए खास व्यवस्था की है. आइआरसीटीसी 20 से 31 मई तक भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए ट्रेन चलायेगा. आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार के मुताबिक, यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी.

इन धार्मिक स्थलों का कर सकेंगे भ्रमण

20 मई को ट्रेन कोलकाता से खुलेगी और किऊल,बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और डीडीयू जंक्शन पर रुकेगी. ट्रेन के यात्री उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी (साईं बाबा) और नासिक के त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगनापुर मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.

Also Read: सरकारी नौकरी: बिहार पुलिस की सबसे बड़ी बहाली का एलान, महिलाओं को बंपर आरक्षण, सिपाही भर्ती के बारे में जानें
जानिए कितना किराया लगेगा

भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा नाम की इस ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ थर्ड एसी और टू एसी से भी सफर करने के इंतजाम किये गये हैं. स्लीपर के लिए 20,600, एसी थ्री के लिए 31,800 व एसी टू के लिए हर यात्री को 41,600 रुपये देने होंगे़. यात्रा के दौरान सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह व शाम चाय, घूमने के हिसाब से एसी और नॉन एसी बस, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8595937731 भी जारी किया है.

कैसे करें बुकिंग?

यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से www. irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.इसके अलावा गांधी मैदान से सटे बिस्कोमान में मौजूद आइआरसीटीसी के कार्यालय से भी जानकारी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें