19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने दारोगा का सिर फोड़ा

सीतामढ़ी : डुमरा थाने के भीसा चौक पर सोमवार को गश्ती कर रहे सब इंस्पेक्टर केदार प्रसाद को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ईंट से मार कर सिर फोड़ दिया.

सीतामढ़ी : डुमरा थाने के भीसा चौक पर सोमवार को गश्ती कर रहे सब इंस्पेक्टर केदार प्रसाद को उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ईंट से मार कर सिर फोड़ दिया. खून से लथपथ दारोगा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना को अंजाम देकर भाग रहे इंस्पेक्टर को प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने पीछा कर भीसा-परसौनी पथ से अपनी हिरासत में ले लिया.

15 मिनट तक होती रही मारपीट

इधर, इंस्पेक्टर का कहना है कि उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाड़ी हटाने को कहा गया. विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर मारपीट करने लगे. उनका तबादला मुजफ्फरपुर हो गया है. वह प्रभार देने कमलदह गांव स्थित मालखाना जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डुमरा पुलिस की गाड़ी पहुंचने के बाद पुलिस वाले जाम हटाने लगे. इसी बीच सब इंस्पेक्टर केदार प्रसाद ने इंस्पेक्टर को गाड़ी हटाने को कहा. अचानक दोनों में मारपीट होने लगी. कमजोर जिस्म के श्री प्रसाद के साथ इंस्पेक्टर व चालक मारपीट करने लगे. उन्हें उठा कर सड़क पर पटक दिया. 15 मिनट तक श्री केदार के साथ मारपीट होती रही.

गाड़ी हटाने के लिए कहने पर भड़के इंस्पेक्टर

घायल केदार प्रसाद ने बताया कि इंस्पेक्टर अभिनव कुमार अपनी स्कार्पियो को सड़क पर खड़ा किये हुए थे. इस कारण लंबा जाम लग गया था. यह देख स्कार्पियो के चालक को सड़क किनारे गाड़ी लगाने को कहा. तब इंस्पेक्टर उन्हें अपने पद का रौब दिखाते हुए गाली देने लगे. विरोध करने पर चालक के साथ मिलकर मारपीट करने लगे. उन्हें उठा कर पटक दिया. ईंट से प्रहार कर सर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों व जाम छुड़ा रहे पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर उनकी जान बची.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें