31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होली पर घर आना हुआ आसान, रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए शुरू की 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कब चलेगी ट्रेन

होली को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिय गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी क्रम में नौ और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

होली को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिय गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी क्रम में नौ और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 04048/04047 आनंद विहार मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्स ये 04048 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस छह व आठ मार्च को आनंद विहार से रात 11:00 बजे खुलकर अगले दिन रात 11:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04047 मुजफ्फरपुरआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सात व नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 11:00 बजे खुलकर अगली रात 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

04412/04411 आनंद विहार सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04412 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह और नौ मार्च को आनंद विहार से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात और 10 मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

04060/04059 आनंद विहार जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04060 आनंद विहारजयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात व 10 मार्च को आनंद विहार से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04059 जयनगरआनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस चार, आठ व 11 मार्च को जयनगर से 17:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

04062/04061 दिल्ली-बरौनी- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04062 दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस तीन व 10 मार्च को दिल्ली से 8:40 बजे खुलकर अगले दिन 2:40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04061 बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार व 11 को बरौनी से 04:45 बजे खुलकर उसी दिन 23:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04070/04069 आनंद विहार सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस

04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस चार, सात व 11 मार्च को आनंद विहार से 00:30 बजे खुलकर उसी दिन 21:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

04064/04063 आनंदविहार-जोगबनी आनंदविहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल

04064 आनंदविहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार व 11 मार्च को आनंदविहार से 15:30 बजे खुलकर अगले दिन 22:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह व 13 मार्च को जोगबनी से 01:20 बजे खुलकर अगले दिन 11:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.

04068/04067 नयी दिल्ली-दरभंगा-नयी दिल्ली : ट्रेन (04068) दो, छह व नौ मार्च को नयी दिल्ली से 19:25 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04067) तीन, सात व 10 मार्च को दरभंगा से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 16:40 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट: ट्रेन (04066) 4 व 6 मार्च को दिल्ली से 23:00 बजे खुलेगी व अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04065 पांच व सात मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद : ट्रेन 03317 नौ से 20 मार्च तक शनिवार, सोमवार व गुरुवार को धनबाद से 18:20 बजे खुलकर अगले दिन 06:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 03318 दस से 21 मार्च तक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सीतामढ़ी से 9:30 बजे खुलकर 21:30 बजे धनबाद पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें