32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railway: 6 अक्टूबर तक दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का होगा परिचालन, इन शर्तों पर हो सकती है रेगुलर

दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन का परिचालन 20 जुलाई को शुरू किया गया था. अब ये ट्रेन यात्रियों को 6 अक्टूबर तक सेवा देगी. पहले इस ट्रेन को 11 अगस्त तक ही चलाने की योजना थी. ये एक मात्र ट्रेन है जो मिथिला से निकलकर सीधे गंतव्य तक पहुंचती है.

भारतीय रलवे के द्वारा मिथिला क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जाएगी. इसके तहत 20 जुलाई को शुरू हुई साप्ताहिक ट्रेन दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है. समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 05537 और 05538 से मिथिला वासियों को काफी फायदा हो रहा है. ऐसे में रेल मंत्रायल के द्वारा इस ट्रेन को रेगुलर करने पर भी फैसला किया जा सकता है. इस ट्रेन के परिचालन के लिए काफी दिनों से मांग की जा रही थी. अगर ट्रेन से रेवेन्यू बेहतर होता है तो इसे मंत्रायलय के आदेश पर रेगुलर किया जा सकता है.

20 जुलाई से शुरू हुआ था परिचालन

दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन का परिचासन 20 जुलाई से शुरू हुआ था. इस ट्रेन से मिथिला के लोगों को बड़ी सुविधा हुई है. ये ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, जयपुर, कोटा और अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए एक मात्र ऐसी ट्रेन है जो सीधे गणत्वय तक पहुंचाती है. इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा हुई है. रेलवे ने ट्रेन के परिचालन की अनुमति 20 जुलाई से 11 अगस्त तक के लिए दी थी. मगर फिर यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसके परिचालन को 6 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.

ट्रेन में बढ़ेगी यात्री सुविधा

दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन में यात्री सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अगर ट्रेन को मंत्रायल के द्वारा रेगुलर किया जाएगा तो यात्री सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. इससे मिथिला वासियों को इस लंबे रूट पर यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें