12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway : दानापुर के रास्ते सिकंदराबाद जाने वाली 16 ट्रेनें रद्द, पांच के मार्ग बदले

रेलवे की ओर से कमीशनिंग के लिए एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसे देखते हुए दानापुर मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन 10 से 27 सितंबर के बीच रद्द कर दिया गया है. जबकि पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

पटना. सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन का कार्य किया जा रहा है. इसलिए रेलवे की ओर से कमीशनिंग के लिए एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसे देखते हुए दानापुर मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन 10 से 27 सितंबर के बीच रद्द कर दिया गया है. जबकि पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • – सिकंदराबाद से 10 सितंबर को खुलने वाली 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग निजामाबाद-मुदखेड जं-पिंपल खुटी-मांजरी जं के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – सिकंदराबाद से 21 सितंबर से 25 सितंबर को खुलने वाली 12295 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम-वाडी जं इटारसी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – दानापुर से 21 सितंबर से 25 सितंबर तक खुलने वाली 12296 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-मनमाड धर्मवरम के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – सिकंदराबाद से 21 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक खुलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद, नागपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • – सिकंदराबाद से 14 एवं 21 सितंबर से 26 सितंबर तक खुलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बडनेरा-अकोला-पूर्णां जं-निजामाबाद सिकंदराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.

बरकाकाना-हजारीबाग के रास्ते नयी ट्रेन का परिचालन 12 सितंबर से

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के बीच एक नयी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर ट्रेन 18617/18618 रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा. आगामी 12 सितंबर को इसका उद्घाटन न्यू गिरिडीह से एक स्पेशल ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल के रूप में 10 बजे किया जायेगा. इसका परिचालन ओपेन फास्ट टाइम के अनुसार किया जायेगा. जबकि इस ट्रेन का नियमित परिचालन रांची एवं न्यू गिरिडीह स्टेशन के मध्य 13 सितंबर से किया जायेगा.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel