मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की एनआइआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ) जारी की. देश के टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में आइआइटी, पटना को 54वां रैंक मिला है. इसका स्कोर 48.09 है. इसने पिछले साल से अपनी रैंकिंग सुधारी है. 2019 में इसे 59वां स्थान मिला था. तब इसका स्कोर 46.27 था. एनआइटी पटना ओवरऑल 177वें स्थान पर है. बिहार का कोई भी परंपरागत और तकनीकी विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में स्थान नहीं बना पाया है. यह रैंकिंग लगातार पांचवीं साल जारी की गयी है.
Also Read: बख्तियार खिलजी ने नालंदा यूनिवर्सिटी को उजाड़ा, मैंने फिर से बसा दिया: नीतीश कुमार
3700 संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया :
उल्लेखनीय है कि करीब 3700 संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया. करीब 5800 आवेदन एनआइआरएफ रैंकिंग के लिए सरकार को प्राप्त हुए. कई संस्थानों ने एक से ज्यादा कैटेगरीज में आवेदन किया. इस साल के लिए जारी इंडिया रैंकिंग में ओवरऑल कटेगरी में आइआइटी, मद्रास को पहला, आइआइएससी, बेंगलुरु को दूसरा और आइआइटी, दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है. जानकारी के मुताबिक परंपरागत विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर क्रमश: आइआइएससी, बेंगलूरू ,जेएनयू और बीएचयू वाराणसी हैं.
आइआइटी पटना ओवरऑल चार पायदान ऊपर, तो इंजीनियरिंग में चार पायदान नीचे, एनआइटी में सुधार :
एनआइआरएफ की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो ही शिक्षण संस्थानों ने जगह बनायी है. आइआइटी पटना पिछले साल से इस बार ओवरऑल चार पायदान ऊपर है, लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में वह 55.74 स्कोर पाकर चार स्थान पीछे हो गया है. इस बार उसे इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में 26वां स्थान मिला है, जबकि 2019 में 22वें नंबर पर था. वहीं, एनआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में 38.21 स्कोर के साथ 92वां स्थान हासिल किया है, जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उसका 134वां नंबर था.