Sitamarhi, अमिताभ कुमार: सीतामढ़ी शहर में बीती रात हुई एक सनसनीखेज चोरी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. कस्टम ऑफिस निवासी फेमस डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को इतनी शातिर तरीके से अंजाम दिया कि सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. घटना के बारे में जानने के बाद आप अपने सोने की पोजीशन बदलने को मजबूर हो जाएंगे.
स्प्रे मारकर किया कर्मचारियों को बेहोश
रात लगभग 2 बजे, जब पूरी कॉलोनी के लोग गहरी नींद में थे. चोर पहले चुपके से हॉस्पिटल परिसर में दाखिल हुए और वहां मौजूद लोगों को बेहोश कर दिया. इसके बाद उन्होंने डॉ. अरुण कुमार सिन्हा के घर को निशाना बनाया. चोर खिड़की के जरिए घर में घुसे. बताया जा रहा है कि जब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त डॉक्टर गहरी नींद सो रहे थे. खिड़की से घुसने से पहले उन्होंने एक तेज असर वाला स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया. उसके बाद चोरों ने इत्मिनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
खिड़की से घर में दाखिल, मिनटों में घर साफ
चोरों ने डॉक्टर के आवास की उस खिड़की को निशाना बनाया जिसके पास अक्सर डॉक्टर का परिवार सोता है. अंदर प्रवेश करते ही चोरों ने अलमारी की चाबियां, जेवरात, और लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पूरा ऑपरेशन इतनी शांति से हुआ कि किसी को भनक तक नहीं लगी.
पुलिस ने कहा, खिड़की की तरफ सिर रखकर न सोए
पूछताछ के दौरान एक चौकाने वाली बात सामने आ रही है. चोर सबसे पहले उसी खिड़की की निगरानी में थे जहां अंदर कोई सिर रखकर सोता दिख रहा था. परिजनों का कहना है कि चोर ने खिड़कियों और सोने की पोजिशन देखकर ही वारदात को अंजाम दिया. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले चोरों को सोने की पोजीशन पता होगी. यानी, अगर आप भी खिड़की के किनारे सिर रखकर सोते हैं, तो आज ही यह आदत बदल लें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इलाके में दहशत
इलाके में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से चोरों का पता लगाने के लिए इकट्ठा कर लिए हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संदिग्धों की हिस्ट्रीशीट चेक की जा रही है. एक विशेष टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है. पुलिस का दावा है कि इस ‘हाई-प्रोफाइल चोरी’ में शामिल गैंग की पहचान जल्द हो जाएगी.

