ePaper

Bihar: सेवा, संवेदना और संकल्प: बिहार मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में IAS अधिकारी की पत्नी संघ ने मरीजों को वितरित किए कंबल एवं बोर्ड गेम

23 Nov, 2025 11:23 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

Bihar: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पत्नी संघ, बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. रत्ना अमृत के नेतृत्व में संघ की सदस्याओं ने आज बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, कोइलवर का सद्भावना दौरा किया.

विज्ञापन

Bihar: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पत्नी संघ, बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. रत्ना अमृत के नेतृत्व में संघ की सदस्याओं ने आज बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, कोइलवर का सद्भावना दौरा किया. इस दौरे का उद्देश्य मरीजों के इलाज का जायजा, संस्थान में हो रहे उन्नयन कार्यों का निरीक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा.

File Photo
File photo

डॉ. जयेश रंजन और अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया

दौरे के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. जयेश रंजन और अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया और हाल ही में किए गए नवीनीकरण, उपचार सुविधाओं के उन्नयन तथा पुनर्वास व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की. निदेशक डॉ. जयेश रंजन ने बताया कि मरीजों की सुविधा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए कई नई पहल लागू की गई हैं, जिनसे सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि यहां न केवल राज्य के मरीजों बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं नेपाल से आये मानसिक रोगियों का भी इलाज होता है.

File Photo
File photo

संघ की सदस्याओं ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों के बीच गर्म कंबल एवं बोर्ड गेम वितरित किए. ठंड के मौसम को देखते हुए की गई इस पहल ने मरीजों को न केवल शारीरिक राहत प्रदान की, बल्कि मानसिक प्रोत्साहन और मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध कराया. मरीजों और उनके परिजनों ने इस सहयोग के लिए संघ का आभार व्यक्त किया.

File Photo
File photo

पौधारोपण कार्यक्रम से हुई

दौरे की शुरुआत पौधारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें सदस्याओं ने परिसर में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने स्वच्छ, हरित और शांत वातावरण को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण तत्व बताते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. रत्ना अमृत ने कहा,“मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता आधारित सेवाएं समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. संघ का यह प्रयास मरीजों, उनके परिजनों और समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता का प्रतीक है.” सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ सम्पन्न यह सद्भावना दौरा मानसिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश देने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: धरती पर डायनासोर वापस आ जाएगा, लेकिन बिहार में RJD नहीं, केंद्रीय मंत्री की भविष्यवाणी

विज्ञापन
Prabhat Khabar

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar

Prabhat Khabar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें