15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सैकड़ों पद रिक्त, मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक खाली हैं पद

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं. इनमें पटना मुख्यालय से लेकर जिला व प्रखंड स्तर के कई पद शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक रिक्ति मुख्यालय, जिला और प्रखंडों में उच्च तथा निम्न वर्गीय लिपिक की है.

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सैकड़ों पद रिक्त पड़े हैं. इनमें पटना मुख्यालय से लेकर जिला व प्रखंड स्तर के कई पद शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक रिक्ति मुख्यालय, जिला और प्रखंडों में उच्च तथा निम्न वर्गीय लिपिक की है. मुख्यालय में उच्च वर्गीय तथा निम्न वर्गीय लिपिक के स्वीकृत 12 पदों में एक भी पद पर कर्मचारी नियुक्त नहीं हैं, सभी खाली हैं. जिलाें में इस श्रेणी में कुल 114 में से मात्र दस लिपिक ही कार्यरत हैं. वहीं, प्रखंडों में उच्च व निम्न वर्गीय लिपिकों के कुल 150 पदों में सभी रिक्त हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पटना मुख्यालय में सहायक के 15 तथा स्टेनोग्राफर के सात पद स्वीकृत हैं, यह सभी पद रिक्त पड़े हैं.

प्रखंड से लेकर जिलों में नहीं हैं कर्मचारी

वहीं अगर बात करें जिलों की तो में उपनिदेशक के 11 पद स्वीकृत हैं और यह सभी पद रिक्त हैं. सहायक निदेशक के एक, संयुक्त निदेशक के स्वीकृत दो में दोनों तथा कार्यालय परिचारी के दो पद रिक्त हैं. वहीं, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कुल स्वीकृत 75 में से 10 पद रिक्त हैं.

  • सबसे अधिक उच्च व निम्न वर्गीय लिपिक के 266 पद खाली

  • प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 10 पद रिक्त

Also Read: घर पर ब्लड प्रेशर की जांच कहीं बिगाड़ ने दे आपकी सेहत, जानिए बीपी के बारे में क्या कहते हैं विशेषज्ञ

  • पदनाम – स्वीकृत पद – पदस्थापित

  • निदेशक – 1 – 1

  • सहायक निदेशक – 6 – 5

  • प्रशाखा पदाधिकारी – 4 – 1

  • सहायक – 16 – 01

  • स्टेनोग्राफर – 7 – 00

  • उच्चवर्गीय लिपिक – 4 – 00

  • निन्मवर्गीय लिपिक – 8 – 00

  • चालक – 02 – 02

  • कार्यालय परिचारी – 04 – 04

  • जिला अल्पसंख्य पदा. – 25 – 25

  • सहायक निदेशक – 13 – 12

  • उपनिदेशक – 11- 00

  • संयुक्त निदेश – 02 – 00

  • उच्च वर्गीय लिपिक – 38 – 00

  • निम्नवर्गीय लिपिक – 76 – 10

  • कार्यालय परिचारी – 38 – 34

  • प्रखंड अल्पसंख्यक पदा. – 75 – 65

  • उच्चवर्गीय लिपिक – 75 – 00

  • निम्न वर्गीय लिपिक – 75 – 00

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel