38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अब होली सपेशल ट्रेनों के इंतजार में यात्री, छह मार्च तक ट्रेनों में जगह नही‍ं, विमान का किराया भी हुआ दोगुना

Indian Railways: होली को लेकर अभी से ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. कनफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी. दिल्ली, पंजाब, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, इसके बाद सिकंदराबाद से पटना समेत बिहार आने वाले हजारों बिहारवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

Indian Railways: होली को लेकर अभी से ही ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. कनफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी. दिल्ली, पंजाब, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, इसके बाद सिकंदराबाद से पटना समेत बिहार आने वाले हजारों बिहारवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. पटना आने वाली किसी भी ट्रेन में कनफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. खासकर एक से छह मार्च तक सभी ट्रेनें फूल हो गयी हैं. 120 दिन पहले टिकटों की बुकिंग शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सभी कनफर्म टिकट बुक हो गए हैं. इस बीच जो टिकट नहीं ले पाए वो अब स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता से तो लोग सड़क मार्ग से बसो के जरिए भी घर पहुंच जाते हैं. लेकिन मुंबई, पुणे, सिकंदराबाद, गुजरात और अहमदाबाद की डगर बहुत कठिन है.

जंक्शन से रोज एक लाख लोग कर रहे आवागमन

होली आठ मार्च को संभावित है, लेकिन ट्रेनों की भीड़ अभी से बढ़ने लगी है. कोहरा खत्म होने व ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने के साथ आवागमन भी बढ़ गया है. पटना जंक्शन से ही प्रतिदिन करीब 90 से एक लाख के बीच लोग आवागमन करने लगे हैं. 28 फरवरी तक ट्रेनों के निरस्तीकरण ने पटना समेत पूरे बिहार के लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. मार्च के पहले सप्ताह में राजेंद्र नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12310 दिल्ली राजधानी तेजस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में शयनयान श्रेणी में 247 अधिक वेटिंग चल रही है.

दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद का दोगुना, तो मुंबई का डेढ़ गुना हुआ विमान किराया

होली पर दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद से पटना आने का विमान किराया सामान्य से दोगुना तो मुंबई का डेढ़ गुना हो चुका है. किराये में यह वृद्धि होली के चार दिन पहले चार मार्च से ही शुरू हो गयी है और मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना आने के लिए तो यह चार मार्च को ही सर्वाधिक है . सात मार्च को अगजा होने के कारण चार, पांच और छह मार्च की तुलना में सभी रूटों में विमान किराये में हल्की कमी दिखाई देती है. हालांकि सामान्य से यह काफी बढ़ा हुआ है.

होली पर पटना आने का विमान किराया

शहर -चार मार्च – पांच मार्च -छह मार्च – सात मार्च

दिल्ली- 5639-6262-5219- 5410

मुंबई-7552- 6826- 6668-6546

बेंगलुरू -9614-8172-8172-6816

चेन्नई -9042-9042-9042-8045

हैदराबाद-8800-8088-7500-7485

कोलकाता- 3969- 3869-3675-3675

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें