12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Train: अहमदाबाद व दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल, जयनगर बरौनी होकर लोकमान्य तिलक तक चलेगी ट्रेन

रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अहमदाबाद और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

पटना. होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अहमदाबाद और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को दानापुर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

ये होली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद और दानापुर के मध्य नाडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनउ, सुल्तानुपर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

बरौनी होकर जयनगर व लोकमान्य तिलक तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली अपने देश में एक ऐसा त्योहार है जिसपर परिवार के लोग चाहते हैं कि सब साथ रहें. रोजगार आदि की वजह से दूसरे शहरों में रहनेवाले लोग होली के मौके पर अपने घर परिवार के पास लौटना चाहते हैं. इसीलिए अक्सर ट्रेनों में खूब भीड़भाड़ हो जाती है. कई बार तो टिकटों की मारामारी भी हो जाती है.

टिकट मिल ही नहीं पाते. ऐसे में होली की खुशियां अफसोस में बदल जाती हैं. लेकिन रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं संभावित भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने प्रदेश में रहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी होकर जयनगर व लोकमान्य तिलक के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन करने की घोषणा की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 29 मार्च को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05562 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च व 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

यह स्पेशल अप व डाउन दिशा में दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी. इससे यात्रियों में खासा सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें