18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shubh Vivah Muhurat Date: 15 अप्रैल से शुरू होगा शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त, 56 दिनों तक बजेगी शहनाई

Shubh Vivah Muhurat Date: 15 अप्रैल दिन शुक्रवार से शुभ विवाह की शुरुआत हो जाएगी. इस बार 15 अप्रैल से वर-वधू सात फेरे लेंगे और शहनाइयां बजने लगेंगी. अप्रैल से लेकर जुलाई माह के 107 दिनों में कुल 56 दिन लग्न में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बताये जाते हैं.

पटना. शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बेहद खास होता है. 15 अप्रैल दिन शुक्रवार से शुभ विवाह की शुरुआत हो जाएगी. पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण शादी-विवाह के आयोजन बहुत कम हुए. इस बार 15 अप्रैल से वर-वधू सात फेरे लेंगे और शहनाइयां बजने लगेंगी. अप्रैल से लेकर जुलाई माह के 107 दिनों में कुल 56 दिन लग्न में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त बताये जाते हैं. इस तरह चार माह में 56 दिन ही वर-वधू के लिए अच्छे संयोग बताये जाते हैं. लग्न को लेकर शहर और ग्रामीण इलाके के मंडियों में रौनक बढ़ गयी है.

मौर, सिंहोरा, पगड़ी, वरमाला बनाने का काम तेज

वर और वधू पक्ष की ओर से तैयारियों का दौर शुरू है. होटल-लॉज और बैंड-बाजा हाउसफुल बताये जाते हैं. लग्न को देखते हुए कारोबारियों में भी बेहतर कारोबार की उम्मीद जगी है. इसके लिए व्यवसायी अपनी दुकानों पर हर तरह के लग्न के सामान का मेल स्टॉक किया है. रेडीमेड कपड़े, जड़ीरहित साड़ियां, लहंगा-शेरवानी, उलेन कपड़े के अलावा सर्राफा बाजार में भी आभूषणों का हर मेल तैयार है. लग्न में ज्यादा मांग के कारण व्यवसायी भी उत्साहित हैं. मौर, सिंहोरा, पगड़ी, वरमाला आदि बनाने वाले कारीगर दिन-रात काम करने में जुटे हैं. अप्रैल-मई में लग्न के लिए वर-वधू पक्ष वाले भी सामान की बुकिंग के लिए मशक्कत कर रहे हैं.

बुकिंग को लेकर भाग-दौड़ शुरू

लग्न में काफी तेजी होने के कारण हलवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्य की बुकिंग पहले से ही पूरी कर ली गयी है, जबकि आगामी जून व जुलाई माह की बुकिंग को लेकर भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. वैसे लोगों को ढूंढ़ने से भी कई सामान नहीं मिल रहे हैं. हालांकि लोग निर्धारित रेट से भी अधिक राशि देने को तैयार हैं. कई वर पक्ष के लोग बैंड-बाजा, वाहन, हलवाई की बुकिंग के लिए पड़ोसी राज्य यूपी के बलिया, गाजीपुर और बनारस के दौड़ लगा रहे हैं.

बाजार में बढ़ी चहल-पहल

मंडियों में लग्न की बिक्री की शुरुआत होते ही दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गयी है. व्यवसायी अविनाश कुमार, पिंटू जायसवाल, शिवजी खेमानी, अभिषेक केशरी, राजकुमार गुप्ता, भगवानजी वर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से मंडियों में अधिक चहल-पहल बढ़ेगी और शादी-विवाह के सामान की बिक्री परवान चढ़ेगी. वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए हर तरह की शेरवानी और कढ़ाईदार रंग-बिरंगे लहंगा के अलावा कई डिजाइनों में ज्वेलरी से दुकानें सज गयी हैं.

सामान का बाजार भाव

  • लहंगा-चुनरी- 3000 से 40 हजार तक

  • शेरवानी- 2000 से 20 हजार तक

  • सिल्क साड़ी- 3000 से 10 हजार तक

  • पगड़ी- 100 से 500 रुपये तक

  • मौर- 150 से 350 रुपये तक

  • सिंहोरा- 125 से 400 रुपये तक

  • वरमाला- 300 से 500 रुपये तक

  • जयमाल थाली- 150 से 250 रुपये तक

वर्ष 2022 का विवाह मुहूर्त

  • अप्रैल-15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27

  • मई- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31.

  • जून- 1, 5, 6, ,7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23.

  • जुलाई- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel