संदेहास्पद हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुलापुर सातन गांव के रामसेवक सिंह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी
हाजीपुर. हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुलापुर सातन गांव के रामसेवक सिंह के पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार रौशन कुमार रौशन हैदराबाद में रहता था, दो महीने पहले ही अपने आया था. शनिवार की सुबह अपने किसी साथी के घर सोनपुर गया था. देर शाम बाइक से लौटने के दौरान हुए सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. घटना के बाद घायल युवक ने अपने किसी साथी को फोन पर सूचना दी थी. जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे घर पहुंचाया था. युवक की हालत अहले अचानक काफी खराब हो गयी थी. जिसके परिजन उसे सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां . सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया.
संदीप ने घूमने के लिए बुलाया था
इस संबंध में मृतक के पिता रामशेवक सिंह का आरोप है कि संदीप चौधरी और सुभाष कुमार ने चार दिन पहले रौशन से 60 हजार रुपये कर्ज लिया था. शनिवार सुबह संदीप ने रौशन को घूमने चलने के लिए बुलाया था. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन के लिए निकले थे. इसी दौरान देर रात सूचना मिली थी की रौशन को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शनिवार देर रात तक गंगा चौधरी के घर आपस में पार्टी चल रही थी. इसी दौरान किसी विवाद के चलते मारपीट हुई और सभी ने मिलकर रौशन की बेरहमी से पिटाई की थी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने बताया कि युवक मारपीट कर हत्या की सूचना मिली थी. मामले की जांच की गयी थी. प्राथमिक जांच में यह मामला सड़क हादसा प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




