ePaper

hajipur news. जिले में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, पर्यटक अब हेलीकॉप्टर से घूम सकेंगे वैशाली

25 Jan, 2026 10:54 pm
विज्ञापन
hajipur news. जिले में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, पर्यटक अब हेलीकॉप्टर से घूम सकेंगे वैशाली

समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बाद जिलाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने संयुक्त प्रेसवार्ता की

विज्ञापन

हाजीपुर. समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बाद जिलाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने संयुक्त प्रेसवार्ता की. इसमें मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं की समीक्षा, भविष्य की प्राथमिकताएं और जिले के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित छह प्रमुख योजनाओं में से वाया नदी की उड़ाही योजना शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली गई है. शेष योजनाओं में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, गोरौल डिग्री कॉलेज, बरैला झील विकास, औद्योगिक पार्क एवं अन्य परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

पांच एकड़ भूमि की होगी आवश्यकता

प्रेसवार्ता में वैशाली में हेलीपोर्ट निर्माण को एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बताते हुए डीएम ने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि-अवशेषों के कारण वैशाली देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इसी को देखते हुए हेलीपोर्ट निर्माण का निर्णय लिया गया है. इसके लिए लगभग पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए जिले में उपलब्ध सरकारी भूमि को चिह्नित कर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा.

3.13 लाख आर्थिक रूप से गरीब परिवार जिले में

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य के लगभग 94 लाख आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में से 3.13 लाख परिवार वैशाली जिले के हैं. इनमें से लगभग एक तिहाई परिवारों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. आने वाले समय में इन परिवारों को आजीविका संसाधनों से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा,इसके अलावा बरैला झील को इको-टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके लिए 45 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज है और 200 हेक्टेयर क्षेत्र में इनलेट-आउटलेट निर्माण कार्य प्रगति पर है. औद्योगिक विकास के तहत आमस-दरभंगा मुख्य मार्ग पर राजापाकर, महुआ और जंदाहा प्रखंडों की भूमि को मिलाकर 1243 एकड़ में औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा है, जिससे रोजगार और निवेश के नए अवसर सृजित होंगे.

3500 नये स्वयं सहायता समूह होंगे गठित

महिला सशक्तिकरण के तहत फरवरी तक जिले में 3500 नये स्वयं सहायता समूह गठित करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में सुधा डेयरी बूथ खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सात निश्चय पार्ट-2 की शेष योजनाओं को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने तथा सात निश्चय पार्ट-3 की शुरुआत करने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें