हाजीपुर. हाजीपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा के समीप गुरुवार की देर रात एक अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. हालांकि, जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची महुआ थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम निवासी 30 वर्षीय हेमंत कुमार के रूप में की गयी. इस संंबंध में मृतक का भाई पंकज कुमार ने बताया कि हेमंत समस्तीपुर में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. गुरुवार की शाम किसी काम से बाइक से महुआ की ओर निकला था. देर रात वह घर नहीं लोटा तो परिजन उसके खोजबीन के लिए निकले थे. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की मगर किसी कुछ पता नहीं था. अगले दिन सूचना मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से हेमंत की मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमंत की अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक मासूम बच्चे को छोड़ कर चला गया, उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

