राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में बाढ़ के पानी में बुधवार की शाम डूबे युवक का शव गुरुवार की सुबह पानी में बहते मिला. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. मृतक की पहचान स्थानीय सुरेश महतो के 35 वर्षीय पुत्र सकिंदर महतो के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव पाल घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच गये. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये. सकिंदर बाढ़ पेठिया में सब्जी खरीदने गया था. सब्जी खरीद कर लौटने के दौरान पानी में पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया. आसपास के लोग जुट गए. खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि शव पानी में उपला रहा है. लोगों ने शव को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि सकिंदर महतो के दो पुत्री और तीन पुत्र है. वह दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

