लालगंज नगर. थाना क्षेत्र के घाघरा चौक के पास बुधवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुर्गियाचक निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम युवक नूनू बाबू चौक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.रेफरल अस्पताल में एक भी चिकित्सक के नहीं होने का आरोप
परिजन ने आरोप लगाया कि लालगंज रेफरल अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं रहने के कारण उसकी मौत हो गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया था. एंबुलेंस चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पायी, जिसके कारण निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.परिजन ने रेफरल अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाया है. परिजन का कहना है कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार होता तो घायल बच सकता था. दूसरी तरफ एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से भी ससमय अस्पताल नहीं पहुंच पाया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव उसके घर पहुंचा शव के आते ही परिजनों में कोहरा मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयो में सबसे छोटा था. मृतक के पिता का पहले ही मृत्यु हो चुकी है.
आरोप को बताया बेबुनियाद
वहीं, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध थे और प्राथमिक उपचार कर घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. एंबुलेंस चालकों के हड़ताल के कारण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी जी सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

