ePaper

hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत

19 Jan, 2026 10:52 pm
विज्ञापन
hajipur news. अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत

जंदाहा-हाजीपुर एनएच-322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के चक फतह गांव के पास हुआ हादसा

विज्ञापन

जंदाहा. जंदाहा-हाजीपुर एनएच-322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक फतह गांव के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ निवासी राम अविला पासवान की पत्नी लखिया देवी उम्र 58 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखिया देवी सोमवार को दिन के करीब 2 बजे अपने घर से चकफतह स्कूल के पास मवेशी के लिए घास लाने जा रही थी उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने से वह गंभीर जख्मी हो गयी. वही अज्ञात वाहन चालक सहित भाग निकला. स्थानीय लोगों द्वारा एवं मृतका के परिजनों द्वारा उसे गंभीर जख्मी अवस्था में जंदाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना भेजा गया. बताया गया है कि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के परिजन द्वारा घटना की सूचना जंदाहा थाना पुलिस को दी गई. जंदाहा थाना पुलिस से प्राप्त निर्देश के आलोक में मृतका के परिजन द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है,प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका को दो पुत्र एवं चार पुत्री है.घटना को लेकर मृतका के परिजनों में कोहराम मची है. घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, मुखिया पति एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष लालदेव राम, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, ग्रामीण रणधीर कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह आदि द्वारा मृतका के शोक संतृप्त परिजनों को संभालने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें