लालगंज. करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान में शीशम का पेड़ काटने से मना करने पर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला कैलशिया देवी ने करताहां थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि बुधवार की रात अपने जमीन पर गयी, तो देखा कि गांव के ही पांच लोग व कुछ अज्ञात लोग खेत में लगे शीशम के पेड़ को काट रहे हैं. पेड़ काटने से मना करने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड एवं लाठी- डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. हल्ला-हंगामा सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों को देखकर सभी आरोपित फरार हो गये. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

