पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के भूसाही गांव में रविवार को 45 वर्षीया अंजली देवी का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के पति मनोज राय के बयान पर बलिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में एक महिला समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपित महिला को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतका के पति के अनुसार उनकी बेटी कुछ दिनों से लापता थी. जानकारी के अनुसार, अंजली देवी को पता चला था कि उनकी बेटी को भूसाही गांव निवासी अरुण महतो के घर में उसके बेटे सुमन कुमार ने अपहृत कर रखा है. इसी बात की जानकारी लेने और बेटी की तलाश में वह रविवार को वहां गयी थीं. मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि अरुण महतो, उसकी पत्नी संगीता देवी, पुत्र सुमन कुमार समेत पांच लोगों ने मिलकर अंजली देवी को अपने घर बुलाकर जहर देकर उसकी हत्या कर दी. गांव के कुछ लोगों का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

