बिदुपुर. प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हुई लगातार बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया. बारिश के कारण बिदुपुर थाना, प्रखंड कार्यालय सहित सभी निचले भाग में जलजमाव से लोग त्रस्त हैं. बारिश से बिदुपुर थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय में पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को प्रखंड कार्यालय परिसर में आने-जाने में कठिनाई हो रही है. जलजमाव से निजात के लिए प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर मोटर लगाकर लोगों को पानी की निकासी करते हुए देखा गया है. इस संबंध में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में लोगों को सहयोग स्थानीय स्तर पर करना चाहिए. जितने भी पुल पुलिया नाला बंद कर दिए गए है, उन्हें स्वेच्छा से खोल देना चाहिए, जिससे जल निकासी हो सके. उन्होंने कहा कि जलजमाव एक विकट समस्या बन गयी है, जिसमें लोगों का सहयोग जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

