राघोपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से राघोपुर प्रखंड में जगह-जगह पर साइकिल रैली व अन्य गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को आइसीडीएस की पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के द्वारा हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. सैदाबाद पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 208 के सेविका रेखा कुमारी के द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से मतदाताओं को छह नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की अपील की गई. हाथों में मेहंदी लगाकर जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिका शामिल हुए. वही सैदाबाद में आयोजित जागरूकता रैली में स्थानीय महिला शामिल होकर हाथ में तख्ती लेकर मतदाताओं को जागरूक किया. चलो रे बहना वोट डालने हाथ में मेहंदी लगाकर लोगों से वोट डालने की अपील की गई. पर्यवेक्षिका अर्पणा प्रीतम, कृतिका और विभा राय के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, मेहंदी प्रतियोगिता में शामिल हुई. प्रखंड कोआर्डिनेटर विभा राय, पर्यवेक्षिका अर्पणा प्रीतम, कृतिका ने कहा कि मोहनपुर सीडीपीओ कार्यालय परिसर में मेहंदी लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं सैदाबाद में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 208 के सेविका के द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ जागरूकता रैली निकाली गई. प्रीतम ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य है. इसी अधिकार के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. इन्होंने मतदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की खुशबू अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता में है. इन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है. मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लगाए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

