राजापाकर.
दयालपुर स्थित ब्रज मोहन दास महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ने आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया. मंच संचालन एनएसएस के वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रवि रंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. श्याम रंजन प्रसाद सिंह अपने संबोधन में कहा कि कोई भी धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है. आतंकवादी अपने विचारों को थोपने के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं, जो न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज के लिए घातक भी है. इन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से ही आतंकवाद का समाधान संभव है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुलवामा एवं पहलगाम जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए आतंकवाद की निंदा की. डा. राजेंद्र चौरसिया ने कहा कि हिंसा से कोई समस्या हल नहीं होती, बल्कि संवाद और प्रेम से ही स्थायी समाधान निकलता है. इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार, प्रो. माया कुमारी, प्रो. रंजीत कुमार एवं विवेक कुमार सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है