9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों से बिहार में बढ़ी बेरोजगारी : उत्पल यादव

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर आरएस स्थित जौहरी थम्हन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरुआ बहुआरा के प्रांगण में हुआ हाजीपुर विधानसभा स्तरीय राजद कार्यकर्ता संवाद

बिदुपुर. विधान सभा चुनाव में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. वर्तमान में बिहार में बेरोजगारी, केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण काफी बढ़ गयी है. युवाओं का पलायन हो रहा है. राज्य में एक भी बड़े उद्योग स्थापित नहीं किये गये हैं और न ही युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. उक्त बातें हाजीपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह राजद के युवा नेता उत्पल यादव ने कही. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर आरएस स्थित जौहरी थम्हन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरुआ बहुआरा के प्रांगण में आयोजित हाजीपुर विधानसभा स्तरीय राजद कार्यकर्ता संवाद को संबोधित करते हुए उत्पल यादव ने कहा कि प्रदेश की विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. विद्युत की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं. जलजमाव वाले क्षेत्रों में महामारी फैलने की आशंका है. दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है. केला उत्पादक किसान अलग ही परेशान है. उन्हें फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम में उत्पल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रस्ताव पारित कर आलाकमान से उत्पल को राजद प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय, अनिल कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर यादव, पूर्व मुखिया सुरेश राय एवं चंदेश्वर साह, रंगम यादव, एकनाथ राय, कन्हैया सिंह, अशोक सिंह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता दयालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राम सूरत राय एवं संचालन अंधरवारा पंचायत के पूर्व मुखिया चंदेश्वर साह ने किया. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel