hajipur news. भतीजे ने हसुआ से गर्दन रेतकर की चाचा की हत्या, गिरफ्तार

मृतक की पहचान बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत वार्ड एक निवासी 50 वर्षीय महताब लाल सिंह के रूप में की गयी है
राजापाकर. बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सोमवार की दोपहर पूर्व विवाद को लेकर एक युवक ने अपने सगे चाचा पर हंसुआ से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान अपने पति को बचाने आई मृतक की पत्नी पर भी युवक ने हंसुआ से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बरांटी थाना पुलिस को जानकारी दी और घायल दंपति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत वार्ड एक निवासी 50 वर्षीय महताब लाल सिंह के रूप में की गयी है. घायल उनकी पत्नी सकली देवी बताई गई हैं.खाना खाकर घूप में बैठे थे महताब
मृतक की बहू प्रिया कुमारी ने बताया कि उनके ससुर महताब लाल सिंह दोपहर में खाना खाने के बाद घर के बाहर धूप में बैठे थे. इसी दौरान मंजय कुमार सिंह हंसुआ लेकर घर में घुसा और धूप में बैठे महताब लाल सिंह पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उनकी गर्दन रेत दी. पति पर हमला होते देख बचाने आई सास सकली देवी पर भी आरोपी ने हंसुआ से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुटने लगे, जिससे आरोपी युवक हाथ में हंसुआ लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महताब लाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी सकली देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना की सूचना मिलते ही बरांटी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार, एसआइ विनोद कुमार सिंह एवं एसआई मुरलीधर राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि महताब लाल सिंह के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. एक पुत्र और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. उनके एक पोता और एक पोती भी हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.हत्या में प्रयुक्त हंसुआ बरामद
तेजधार हथियार से हत्या की सूचना के बाद बरांटी थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू किया. इसी क्रम में घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे आरोपी मंजय कुमार सिंह को थाना क्षेत्र के ऊचीडीह चौक के पास से हत्या में प्रयुक्त हंसुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




