लालगंज. शनिवार की शाम लालगंज थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग लालगंज-हाजीपुर रोड पर एक पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घायलों की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा पंचायत निवासी मनोज कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई. घायल युवकों ने बताया कि वे दोनों शनिवार को अपने आवश्यक कार्य के लिए पटना गये थे और लौटते समय पोझियां के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क किनारे गिरकर जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर वाहनों के अनियंत्रित गति से परिचालन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई वाहन चालक नशे में धुत्त होकर तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्ती से नियंत्रण करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

