15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पांच रुपये के लिए सैलून संचालक ने दो भाइयों पर चाकू से वार कर किया जख्मी

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित एक सैलून में सुधीर बच्चों का बाल कटवाने के लिए गया था

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित एक सैलून में रुपये के विवाद को लेकर सैलून संचालक ने दो भाइयों को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चंदन कुमार और सुधीर कुमार दोनों गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी परमेश्वर राय का पुत्र बताया गया है. जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित एक सैलून में सुधीर बच्चों का बाल कटवाने के लिए गया था. सैलून संचालक ने बाल कटाने के लिए 30 रुपये की मांग की. सुधीर के 30 रुपये की जगह 25 रुपये देने की बात कहने पर सैलून संचालक युवक के साथ गाली-गलौज करने लगा, जब युवक ने विरोध किया, तो उसके मारपीट करने लगा. बड़े भाई के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर उसका छोटा भाई चंदन बीच बचाव करने पहुंचा. इसी दौरान सैलून संचालक ने कैंची और छुरा से दोनों भाई पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इधर सैलून में हो रही मारपीट देख आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है. मगर अभी तक घायल की ओर से कोई सूचना या कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel