गिरफ्तार दोनों आरोपित मुजफ्फरपुर पंप लूट में भी थे शामिल
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव स्थित पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक, देसी पिस्टल तथा गोली बरामद की गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों में से दूसरा आरोपित मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर में इसी वर्ष जून माह में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल था. पुलिस आरोपितों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में एक और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रभारी एसपी अशोक मिश्रा द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार गश्ती एवं वाहन जांच चलाया जा रहा है. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों की सतत निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को बेलसर थाने की पुलिस द्वारा जारंग-भाई बहन चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच अभियान के दौरान ही पुलिस टीम ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में बेलसर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक आरोपित 16 नवंबर को साइन में हुए पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल था, वहीं दोनों गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के जैतीपुर में 16 जून को हुए पेट्रोल पंप लूट में शामिल थे. वहां से आरोपितों ने चार लाख 60 हजार रुपये की लूट की थी. मालूम हो कि बेलसर थाना क्षेत्र के साइन में 16 नवंबर की शाम में बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर लगभग 70 हजार रुपये की लूट हुई थी. इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त हुआ था. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए अनुसंधान किया तथा इलाके के विभिन्न स्थानों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की. फुटेज में मिले सुराग के आधार पर पुलिस सफलतापूर्वक अपराधियों तक पहुंची और दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि इस मामले में एक और आरोपित की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

