हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर सोमवार देर रात भगवानपुर अड्डा चौक ओवरब्रिज पर एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र निवासी स्व. कैलाश राय के पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है. वह मुजफ्फरपुर से पटना के लिए ट्रक लेकर निकला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नरेश का ट्रक ओवरब्रिज पर खड़ा था और वहीं समीप में उसका शव पड़ा था. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी डायल-112 की गश्ती टीम को मिली, जिसके बाद भगवानपुर थाने की पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक के पास युवक का शव मिला था. प्रारंभिक जांच में लगता है कि किसी वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त की ग;h. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. जैसे ही खबर घर पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देख सबका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के भाई मकेश्वर राय ने बताया कि नरेश भाइयों में सबसे छोटा था और ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. सोमवार शाम वह मुजफ्फरपुर से पटना के लिए निकला था. सुबह परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि उसका शव भगवानपुर ओवरब्रिज पर पड़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि नरेश की शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है