हाजीपुर. लोकतंत्र का महापर्व आज है. इसलिए घर से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें. जिला प्रशासन द्वारा इसकी पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए दोपहर बाद से सभी मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. हाजीपुर और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये हाजीपुर स्थित आईटीआई हरवंशपुर तो बाकी अन्य छह विधानसभा क्षेत्र के लिए वहां के प्रखंड से मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग के द्वारा मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित आईटीआई से हाजीपुर एवं राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने हाजीपुर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को कई निर्देश दिया. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसपी ने नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया.
सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिले में आज प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान तिथि निर्धारित है. निर्वाचन कार्यों की सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष निगरानी की जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र का अलग-अलग बड़े-बड़े टीवी लगाए गए हैं, जिस पर मतदान केंद्रों का लाइव की निगरानी की जायेगी.
जिला के सभी 3107 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसके माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष में मीडिया केंद्र संचालित है जिसके लिए टीवी संस्थापित है. नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी एहसान अहमद अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एवं सहयोग के लिए तारिक रजा वरीय उप समाहर्ता, शैल दासन जिला पंचायत राज पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.विधानसभावार नियंत्रण कक्ष का नंबर
विधानसभा दूरभाष नंबर
हाजीपुर 06224-297140लालगंज06224-297142
वैशाली 06224-297143महुआ06224-297141
राजापाकर 06224-297146राघोपुर 06224-297147
महनार 06224-297145पातेपुर 06224-297144
विधानसभावार डिस्पैच सेंटर
हाजीपुर और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हाजीपुर स्थित आईटीआई, हरिवंशपुर. हाजीपुरलालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अवध बिहारी सिंह कालेज, लालगंजवैशाली विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय, वैशाली
महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए निरसु नारायण सिंह महाविद्यालय, सिंघाड़ा महुआराजापाकर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिए संत कबीर महंत रबिंद्र दास ब्रह्मचारी महाविद्यालय, भलुई, राजापाकर
महनार विधानसभा क्षेत्र के लिए बालक उच्च विद्यालय, महनारपातेपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पातेपुर
विधानसभावार केंद्रों की संख्या
हाजीपुर 396 लालगंज 421वैशाली 422
महुआ 352राजापाकर 354
राघोपुर 408महनार 388
पातेपुर 366इन विधानसभा क्षेत्रों में इतने हैं पिंक बूथ, यूथ बूथ माडल बूथ
हाजीपुर में 30 पिंक बूथ और 4 माॅडल बूथलालगंज क्षेत्र में 9 पिंक बूथ और 7 माॅडल बूथवैशाली में 17 पिंक बूथ और 15 माॅडल बूथमहआ में 18 पिंक बूथ और 5 माॅडल बूथराजापाकर में 3 पिंक बूथ और 3 माॅडल बूथमहनार में 15 पिंक बूथ और 3 माॅडल बूथपातेपुर में 5 पिंक बूथ और 5 माॅडल बूथडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

