20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : चेन स्नेचिंग गिरोह में शामिल स्वर्ण व्यवसायी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

वैशाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह में शामिल एक सोना व्यवसायी समेत दो बदमाशों को को धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से आठ ग्राम सोना, एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया.

हाजीपुर. वैशाली पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह में शामिल एक सोना व्यवसायी समेत दो बदमाशों को को धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से आठ ग्राम सोना, एक बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में धमेंद्र कुमार और बिट्टू कुमार औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूसुफपुर मोहल्ला का रहने वाला है, जबकि कुंदन कुमार उर्फ देवराज नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा का रहने वाला है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि शहर क्षेत्र हो रहे चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल बदमाशों के गिरफ्तारी के एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष यशोनंद पाण्डेय व एसटीएफ की टीम को शामिल किया गया. टीम मोबाइल सर्विंलास, सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी के आधार पर एक स्वर्ण व्यवसायी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़ा गया सोना व्यवसायी बेचता था चोरी व छिनतई के आभूषण

सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार एने बताया कि पकड़े गये दोनों बदमाशों से जब पुलिस से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सदर थाना क्षेत्र में हुए चार चेन स्नैचिंग की घटना व नगर थाना क्षेत्र में हुई तीन चेन स्नेचिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दोनों ने बताया कि चेन छिनतई के बाद नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा निवासी स्वर्ण व्यवसायी कुंदन कुमार उर्फ देवराज की सोना दुकान पर पर बेचता था. जिसके बाद पुलिस पकड़े गये दोनों आरोपितों की निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से चेन और मंगलसूत्र पिघलाकर रखा गया आठ ग्राम सोना भी बरामद किया गया. साथ की कुछ सोना का आभूषण बनाकर बेचने की बात भी स्वर्ण व्यवसायी ने स्वीकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel